सर्वहारा जन मोरचा के आमरण अनशन के बारे में
प्रभात खबर प्रतिनिधि, टिकारी, ०२-०२-२०१२
सवहारा जन मोरचा का आमरण अनशन अनुमंडल कायालय के समषा बुधवार को शुरू हो गया यह अनशन अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर में गोदाम के निमाण पर रोक लगाने को लेकर शुरू किया गया है मोरचा के शांति चंद्र विट्ठल, मुकेश विद्याथी व सुबोध कुमार ने कहा कि हम अपनी मांगें पूरी होने तक अनशन पर रहेंगे
मोरचा के सचिव रंजीत कुमार व उपसचिव धीरज कुमार ने बताया कि बीते 16 व 30 जनवरी को इस गोदाम का निमाण बंद करवाने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया गया था उन्होंने कमेटी के सदस्यों के साथ वैकल्पिक उपाय करने की भी मांग की थी इसके बाद भी कोइ कारवाइ नहीं की गयी इसके बाद विवश होकर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया है कमेटी ने वातालाप के लिए सात सदस्यीय कमेटी भी बनायी है इसके सदस्य रामलखन पासवान, रंजीत कुमार, हरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, घनश्याम कुमार, धीरज कुमार व एससीबीएस विद्याथी शामिल हैं
सवहारा जन मोरचा का आमरण अनशन अनुमंडल कायालय के समषा बुधवार को शुरू हो गया यह अनशन अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर में गोदाम के निमाण पर रोक लगाने को लेकर शुरू किया गया है मोरचा के शांति चंद्र विट्ठल, मुकेश विद्याथी व सुबोध कुमार ने कहा कि हम अपनी मांगें पूरी होने तक अनशन पर रहेंगे
मोरचा के सचिव रंजीत कुमार व उपसचिव धीरज कुमार ने बताया कि बीते 16 व 30 जनवरी को इस गोदाम का निमाण बंद करवाने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया गया था उन्होंने कमेटी के सदस्यों के साथ वैकल्पिक उपाय करने की भी मांग की थी इसके बाद भी कोइ कारवाइ नहीं की गयी इसके बाद विवश होकर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया है कमेटी ने वातालाप के लिए सात सदस्यीय कमेटी भी बनायी है इसके सदस्य रामलखन पासवान, रंजीत कुमार, हरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, घनश्याम कुमार, धीरज कुमार व एससीबीएस विद्याथी शामिल हैं
दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन
|
टिकारी
: सवहारा जन मोरचा द्वारा चलाया जा रहा आमरण अनशन पर दूसरे दिन भी जारी
रहा अनुसूचित छात्रावास परिसर में गोदाम निमाण को तत्काल बंद करने के विरोध
में आमरण अनशन पर शांतिचंद्र बिट्ठल व सुबोध कुमार बैठे हैं अनशनकारियों
ने बताया कि अभी तक उनसे किसी भी पदाधिकारी ने बातचीत नहीं की है जब तक
हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अनशन पर बैठे रहेंगे समाचार प्रेषण
तक आमरण अनशन जारी था
|
अनशन तीसरे दिन भी जारी:::
टिकारी : सवहारा मोरचा का शुक्रवार को तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा अनशन पर
बैठे सतीश चंद्र विट्ठल व सुबोध कुमार की तबीयत बिगड़ती जा रही है वहीं
इनकी जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने किया व दोनों अनशनकारियों
को स्लाइन च़ढाया अनशन पर बैठे कायकताओं ने बताया कि अनुसूचित जाति
छात्रावास परिसर में गोदाम निमाण काय को बंद किये जाने को लेकर वह अनशन पर
बैठे हैं
ज्ञातव्य
है कि चार दिनों के अनशन के बाद, सर्वहारा जन मोर्चा की जीत हुयी और
तत्काल प्रभाव से गोदाम निर्माण का काम रोक दिया गया है.
No comments:
Post a Comment