Pages

Thursday, January 12, 2012

भारत में ४२ फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार
  आखिर कौन दोषी है इसके लिए? सरकार या यह पूरी पूँजीवादी व्यवस्था?  

पूंजीवादी व्यवस्था में होने वाला विकास ऐसा ही होता है. एक ध्रुव पर अमीरी और दूसरे ध्रुव पर कंगाली और दारिद्रय का साम्राज्य. पूँजीवादी विकास का आम नियम है केन्द्रीकरण जिसका मतलब है मेहनतकशों का सम्पतिहरण और स्वत्वहरण. यह इसी का नतीजा है कि ८-९ फीसदी के ग्रोथ रेट से विकास कर रही अर्थव्यवस्था में आम अवाम कुपोषण से मर रहा है.
  

No comments:

Post a Comment