ग्लोबल सोसल नेटवर्किंग इन्टरनेट की आज़ादी का गला घोंटने के खिलाफ आवाज बुलंद करें
वैश्विक आर्थिक व वित्तीय संकट झेल रहा अमरीका अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनने पर आमादा हो गया है. ऑनलाइन चोरी रोकने के नाम पर इन्टरनेट पर चल रहे सोसल नेटवर्किंग पर रोक लगाने और उसके यूजर्स को तंग करने की यह गहरी साजिश है. अरब देशों में सोसल नेटवर्किंग के माध्यम से शुरू होने वाली क्रांति से शायद अमरीकी साम्राज्यवाद घबड़ा गया है. यह सच भी है. जब समूची विश्व पूंजीवादी दुनिया आर्थिक संकटों से हिल रही हो तो पूंजीवादी दुनिया के सरगना का चिंतित होना स्वाभाविक है. परंतु, सवाल यह है कि क्या हम अपनी आजादी का चुपचाप क़त्ल होते देखना पसंद करेंगे ? नहीं न! तो आइए, इसके विरोध में आवाज़ बुलंद करें.
सही बात है, शेखर भाई. आज हर क्षेत्र में हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है. इसका विरोध जरूर होना चाहिए.
ReplyDelete